भोपाल(एजेंसी)।प्रदेश के सभी सीएम राइज स्कूलों में एमपी कॉन लिमिटेड द्वारा नियुक्त किए गए सुरक्षा गार्डों और सफाई कर्मियों की नौकरियों पर संकट मंडराने लगा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में वर्तमान में स्वीकृत एवं क्रियान्वित लगभग 272 स्कूलों में एमपी कॉन लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्डों और सफाईकर्मियों को आउट सोर्सिंग तरीके से नियुक्तियाँ दी गई थी लेकिन अब एमपी कॉन लिमिटेड ने इससे अपने हाथ खींच लिए हैं।एमपी कॉन लिमिटेड द्वारा 12 मार्च 2024 को लोक शिक्षण संचालनालय को लिखे गए पत्र में इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि वर्षों से स्कूलों को नौकरियों के माध्यम से मानव संसाधन सुचारू रूप से उपलब्ध कराए जा रहे थे लेकिन अब चूँकि एमपी कॉन लिमिटेड यह कार्य अब निरन्तर जारी नहीं रख सकेगा क्योंकि अगले तीन महीने बाद एमपी कॉन लिमिटेड का स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया अनुबंध स्वतः समाप्त हो जाएगा।ऐसी स्थिति में एमपी कॉन लिमिटेड के माध्यम से सीएम राइज स्कूलों में नियुक्त और कार्यरत सभी सुरक्षा गार्ड एवं सफाईकर्मियों की नौकरियों पर खतरा मंडराते हुए दिखाई दे रहा है और यदि ऐसा हुआ तो सैकड़ों महिला-पुरूष और युवा फिर से बेरोजगार हो जाएँगे।अब देखना यह है कि ऐसी स्थिति में क्या स्कूल शिक्षा विभाग सीएम राइज स्कूलों की व्यवस्थाएँ सुचारू रखने के लिए एमपी कॉन लिमिटेड से नया अनुबंध करेगा अथवा कोई नई आउट सोर्स कम्पनी यह व्यवस्था देखेगी।