नीमच। जिले के मनासा थाना अंतर्गत आने वाली कमला नेहरू कॉलोनी के निवासी देवानंद रैकवार 17 मार्च से लापता है जिसकी शिकायत पीड़ित परिजनों द्वारा मनासा थाने पर की गई है परंतु पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज होने के बाद गुमशुदा देवानंद को ढूंढने की बजाय पीड़ित परिजनों को प्रताड़ित कर धमकाया जा रहा है जिससे परेशान होकर मंगलवार को पीड़ित पुत्र पुत्री एसपी कार्यालय नीमच पहुंचे जहां उन्होंने एसपी अंकित जायसवाल को पूरे मामले से अवगत कराते हुए एक लेखी शिकायत प्रस्तुत की है जिसमें पीड़ित पुत्र पंकज रैकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ मनासा की कमला नेहरू कॉलोनी में निवास करते हैं और उनके पिता देवानंद रैकवार जिनकी लेथ इंजीनियर की दुकान है पिपलिया रावजी निवासी सुरेंद्र नाकोड़ा से मेरे पिता का लेनदेन होकर मेरे पिता सुरेंद्र नाकोड़ा से रुपए मांगते थे सुरेंद्र नाकोड़ा की मृत्यु हो चुकी है और उनकी दुकान अब उनका लड़का अंकित व सुरेंद्र का भाई अभय छाजेड़ संभलते है मेरे पिता देवानंद रैकवार द्वारा कई बार बकाया रुपए सुरेंद्र के परिवार से मांगे गए परंतु उनके द्वारा हमेशा टालमटोली की गई दिनांक 16 मार्च को भी मेरे पिताजी ने अंकित व उसके काका अभय से रुपए मांगे जिसको लेकर अंकित और अभय ने मेरे पिता के साथ जमकर मारपीट की उसके बाद मेरे पिता ने उक्त घटना घर पर आकर बताई और यह भी कहा कि मैं अब घर छोड़कर चला जाऊंगा,इसके बाद 17 मार्च की सुबह उनका स्कूटर और मोबाइल फोन अल्हेड फंटे पर मिला जिनकी गुमशुदगी मेरे द्वारा 17 मार्च को ही मनासा थाने पर दर्ज कराई गई उक्त घटना को चार दिन बीत चुके हैं परंतु मनासा पुलिस द्वारा मुझे व मेरे परिवार वालों को बार-बार फोन लगाकर थाने बुलाया जाता है और परेशान किया जा रहा है बार-बार एक ही बात की जा रही है कि तुम लोग पुलिस पर दबाव बनाने के लिए देवानंद को छुपा रहे हो जबकि मुझे व मेरे परिवार को मेरे पिता की कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां है मेरी बहन इंदौर में अध्ययन रत है और मेरा भाई राकेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है मेरी माता जी भी बीमार रहती है वहीं पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले अंकित और उनके काका अभय के खिलाफ कार्रवाई न करते हुए हमें ही प्रताड़ित किया जा रहा है दिए गए ज्ञापन में पीड़ित पंकज रैकवार ने मांग की है कि उनके गुमशुदा पिता देवानंद को ढूंढा जाए और उनके साथ मारपीट करने वाले दोनों लोगों के खिलाफ कार्यवही कर रुपए दिलाए जाए।