नीमच। नीमच में पदस्थ ए.एम.अंकित अवस्थी पर ग्राम सुवाखेड़ा के ग्रामीणों ने भ्रस्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुवे कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन श्रीमती सी ई ओ महोदया मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण मध्य प्रदेश शासन के नाम सौंपा जिसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण जिला नीमच में पदस्थ ए एम अंकित अवस्थी ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ रखी है ये अधिकारी नीमच मंदसौर जिले में पिछले 5 वर्षों से पदस्थ हे और भ्रष्टाचार में लिप्त हे इनके द्वारा पैसों की वसूली की जा रही है और ठेकेदारों को पैसे के लिए परेशान किया जा रहा है साथी ही ग्राम वासियों को भी परेशान किया जा रहा है समय पर काम नहीं करने दिया जाता है ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त अधिकारी को ऑफिस अटैच किया जाए जिससे कार्य सुचारू रूप से किए जा सके।