नीमच। नगर पालिका नीमच द्वारा शुक्रवार को शहर में दो स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है जिसमें कहीं दुकान संचालक ने नाले पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया था तो कहीं मकान मालिकों द्वारा नाले पर अतिक्रमण कर जाली और चबूतरे बना रखे थे। जिनको नगर पालिका अधिकारियों द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे परंतु नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया और स्वत अतिक्रमण भी नहीं हटाया गया इसके बाद शुक्रवार को नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ के निर्देश पर नगर पालिका के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।बतादे की गुरुद्वारा चौराहा के समीप रतन स्वीट संचालक ने करीब 8 फीट का अतिक्रमण कर नाले के ऊपर पक्का निर्माण कर रखा था और फुट पाथ तक दुकान संचालित की जा रही थी जिसको देखते हुए नगर पालिका ने चार दिन पूर्व रतन स्विस्ट्स के संचालक को नोटिस जारी किया था।परंतु जब रतन स्वीट संचालक ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो शुक्रवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की इस दौरान रतन स्विस्ट्स के संचालक ओर मौके पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई,इसी प्रकार स्कीम नंबर 36 में स्थित निजी स्कूल से कलेक्टर चौराहे तक भी नगर पालिका ने नालियों के ऊपर बने चबूतरो को तोड़कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है।