नीमच। नीमच जिले में चारा सुखला परिवहन पर कलेक्टर ने प्रतिबंध लगा रखा है बावजूद उसके निरंतर अवैध रूप से सुखले का परिवहन निरंतर जारी है ऐसा ही एक मामला जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सरवानिया चौकी में देखने को मिला जहां अवैध रूप से परिवहन हो रहे सुखले के ट्रक को गौ रक्षा समिति के सदस्यों ने रोका तो मौके पर विवाद की स्थिति बन गई यही नहीं सुखला परिवहन करने वाले लोगों द्वारा गौ रक्षा समिति के सदस्यों को धमकियां भी दी गई जिसको लेकर रविवार को गोरक्षा समिति के सदस्य बड़ी संख्या में सरवानिया चौकी पहुंचे जहां उन्होंने जावद थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन सरवानिया चौकी प्रभारी को सोपा जिसमें बताया गया कि गौ रक्षा दल सरवानिया महाराज द्वारा सुखला से भरा 407 गाड़ी को चेक किया गया जिसमें मेथी का सुखला भरा हुआ था हमारे द्वारा कहा गया कि आप यह सुखना कहां ले जा रहे हैं तो उसके द्वारा बताया गया की निंबाहेड़ा राजस्थान ले जा रहे है फिर वे लोग बदतमीजी के साथ बात करने लगे और बोला जो करना है कर लो फिर हमने पुलिस चौकी पर सूचना दी जिसके पश्चात पुलिस चौकी से 100 डायल आकर 407 गाड़ी को पुलिस चौकी सरवानिया महाराज ले जाया गया वहा पर गाड़ी मालिक सदाराम बंजारा द्वारा गो रक्षा दल से तहसील अध्यक्ष वह गो रक्षा दल के सभी सदस्य को अभद्र व्यवहार गाली गलौज के साथ व्यवहार किया गया पुलिस प्रशासन के सामने सभी को गाली दी गई गाड़ी मालिक द्वारा हम सभी को बोला की किससे बात कराउ तुम्हारी विधायक जी से या मण्डल अध्यक्षए सुभाष भट्ट जनपद सदस्य से कोई नहीं है जो हमारी गाड़ी रोक सके प्रशासन हमारी जेब में रखते है तुमने जो गाड़ी रोकी है यह अच्छा नहीं किया है हमारे द्वारा गाड़ी को छोड़ने के एवज में एक आवेदन लिखवाया गया जिसमे गाड़ी का सुखला गौशाला में ले जाया जाने की बात कही। ज्ञापन में मांग की गई कि भविष्य में गोरक्षा दल की पूरी टीम के साथ ऐसी कोई घटना घटित ना हो.इसके लिए प्रशासन द्वारा दोषियों पर कार्यवाही की जाए।