logo

होली धुलेंडी व आगामी त्योहारों एवं आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर  जिला व पुलिस प्रशासन का निकला फ्लेक मार्च

नीमच। रंगों का त्योहार होली धुलेंडी व आगामी त्योहारों एवं आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर रविवार शाम 5:00 बजे के लगभग स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम से जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया, यह फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर फवारा चौक बारादरी बस स्टैंड होता हुआ शहर के संवेदनशील एरिया मूलचंद मार्ग से गुजरा, फ्लैग मार्च के माध्यम से आगामी सभी त्योहार भाईचारे से मानने और हुड़दंगियों पर अंकुश लगाने को लेकर संदेश दिया गया, साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने को लेकर भी लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट किया गया, इस फ्लेक मार्च में कलेक्टर दिनेश जैन एसपी अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया सीएसपी तीनों थाना प्रभारी सहित तीनों थाने का पुलिस बल होमगार्ड महिला पुलिस बटालियन और पुलिस का अतिरिक्त बल भी शामिल रहा। इसका अतिरिक्त होली को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया और ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी गई।

Top