नीमच। रंगों के मदमस्त त्यौहार होली पर पिछले 16 वर्षों से समिति द्वारा नगर के नागरिकों को धुलंडी के त्योहार पर गैर के माध्यम से पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी होली उत्सव समिति द्वारा विशाल रंगारंग गैर सोमवार को बारादरी से निकली गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवा और पुरुष गैर में शामिल हुए और डीजे की थाप पर नाचते गाते गेर निकाली गई घर में कंप्रेसर के माध्यम से गुलाल उड़ाई जा रही थी तो वहीं पीछे ट्रैक्टर ट्रालियों में झांकियां भी सजाई गई थी। गैर जिस मार्ग से भी गुजरी उसे मार्ग पर रह वासियों द्वारा पानी के फॉर्म भर और कलर भरे गुब्बारे फेंके जा रहे थे।अध्यक्ष बृजेश सक्सेना एवं सचिव सुरेश सोडानी ने बताया कि हर वर्ष की भाटी इस वर्ष भी होली के अवसर पर विशाल गैर निकली गई है गैर में पंजाबी ढोल पर भांगड़ा करते हुए युवा वर्ग अपने जोशीला अंदाज को बयां कर रहे थे वहीं बैंड बाजे पर होली के पुराने सदाबहार गीत माहौल को मदमस्त बना रहा था। सतरंगी पोशाखो मे युवाओं की टोली गेर में शामिल थी जो जनता का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही थी। जोशीला संगीत, अयोध्या वासियों के रूप में समिति के सदस्य भगवान श्री राम का राम दरबार, भूतों की टोली प्रमुख आकर्षण रही।हौली की रंगारंग गैर बारादरी से नया बाजार घंटाघर, तिलक मार्ग, जाजू बिल्डिंग, पुस्तक बाजार होते हुए 40 बिजली ऑफिस पर समाप्त हुई।इस दौरान समिति अध्यक्ष बृजेश सक्सेना,सचिव सुरेश सोडानी,परामर्शदाता डॉ जगदीश सिंह सत्यनारायण गर्ग एवं प्रवीण शर्मा, उपाध्यक्ष शिव महेश्वरी, भरत जाजू, गिरधारी लाल गोयल, कोषाध्यक्ष गुणवंत सह सचिव शरद जैन वीरेंद्र जायसवाल गैर व्यवस्था संयोजक गण महेश गर्ग, गोविंद गोयल, राजेश जायसवाल तथा प्रचार प्रसार प्रमुख कमलेश जायसवाल सहित अन्य मोजूद थे। वहीं गैर में विधायक दिलीप सिंह परिहार भी शामिल हुए थे।