नीमच। नयागांव चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पुलिया पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा घटित हो गया जिसमें एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे मोपेड सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मारदी, घटना में मोपेड सवार दंपत्ति गम्भीर घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल भर्ती किया गया जहा पुरुष का उपचार चल रहा है वही महिला को प्रथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश पिता मनोहर लाल नायक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कनावटी उसकी पत्नी विष्णु बाई उम्र 30 वर्ष के साथ मोपेड टीवीएस एक्सल पर सवार होकर ग्राम बोरिया खेड़ी निम्बाहेड़ा राजस्थान जा रहा था तभी नयागांव पुलिया पर कार क्रमांक एमपी 09 सीएच 6011 जिसमे इंदौर से सावरिया जी के पास जा रहे आरकेस्ट्रा के कलाकार सवार थे के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे उक्त मोपेड सवार दंपत्ति को टक्कर मारदी, इस घटना में मोपेड सवार दिनेश नायक को गंभीर चोट आई है जिसका उपचार जिला अस्पताल चल रहा है,वही पत्नी विष्णु बाई को मामूली चोट आने पर प्रथमिक उपचार के बाद छुट्टी देदी गई।