logo

मनासा में पंडित मिश्रा की कथा को लेकर खामियों को देखते हुए कलेक्टर ने अनुमति की थी निरस्त अब विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, आयोजक समिति और समाज सेवी भी जुटे तैयारी में

नीमच। 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक मनासा में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके मद्दे नजर बीते दिनों अधिकारियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया था और जो भी खामियां नजर आई थी उन्हें दूर करने के निर्देश भी दिए थे लेकिन तय समय तक व्यवस्थाएं नहीं जुटाने के कारण प्रशासन ने कथा की अनुमति को निरस्त कर दिया था जिसको लेकर मंगलवार देर शाम आयोजन समिति के सदस्य व मानस के समाजसेवी कलेक्टर दिनेश जैन से मिले जिसमें कलेक्टर दिनेश जैन ने आयोजन समिति को कहा कि वह लोग कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से अग्रिम तारीख ले ताकि व्यवस्थाएं पर्याप्त हो सके लेकिन मनासा क्षेत्र के समाजसेवी व आयोजन समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को आश्वासन दिया कि 1 अप्रैल से पूर्व वह सभी व्यवस्थाएं जुटा लेंगे। हालांकि प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि आयोजन स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण आयोजन को निरस्त किया गया है। वही इस मामले को लेकर मानस विधायक माधव मारू ने भी मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है जिसमें बताया गया की उपरोक्त विषय अंतर्गत निवेदन है कि,मनासा नगर में कचेलिया देवड़ा परिवार द्वारा दिनांक 1 अप्रैल से 07 अप्रैल 2024 तक से विश्व विख्यात कथा वाचक "पंडित प्रदीप मिश्रा” की “शिव महापुराण”कथा प्रस्तावित हैं कथा में लाखों भक्तों के आने की संभावना है चूंकि वर्तमान में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है।इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला कलेक्टर ने पुलिस बल कम होने और आयोजन समिति द्वारा निर्धारित अन्य व्यवस्थाएं नहीं होने से कथा आयोजन की अनुमति निरस्त कर दी है। इसे मनासा नगर सहित नीमच जिले में आमजन में आक्रोश है,चूंकि पुरा आयोजन धर्म आस्था से जुड़ा है और मनासा नगर में विश्व विख्यात कथा वाचक “पंडित प्रदीप मिश्रा”की कथा होना गर्व की बात होगी। इस हेतु उक्त आयोजन में आपका हस्तक्षेप होना आवश्यक हो गया है।आप कथा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था कर आयोजन की अनुमति प्रदान करे। अन्य व्यवस्था मैं और समस्त नगरवासी एवं देवड़ा परिवार मिलकर जुटा लेंगे। संपूर्ण पुलिस बल की व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण सदभावना के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए कथा आयोजन होगा इसका मैं और समस्त नगरबासी आपको पूर्ण विश्वास दिलाते है।विधायक माधव मारू ने मांग की है कि दिनांक 1 अप्रैल से 07 अप्रैल 2024 तक मनासा में विश्व विख्यात कथा वाचक “पंडित प्रदीप मिश्रा” की “शिव महापुराण" कथा हेतु पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था कर कथा आयोजन की अनुमति प्रदान करें।

Top