नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम पिपलिया नाथावत में स्थित शमशान के लिए आरक्षित सरकारी भूमि पर पड़ोसी गाँव के व्यक्तियों द्वरा कब्जा करने की नीयत से उक्त भूमि पर हकाई जुताई की जा रही है ओर जब ग्रामणो द्वरा विरोध किया गया तो कब्जा धारियों द्वरा विवाद किया जा रहा है।जिसको लेकर गुरुवार को ग्राम पिपलिया नाथावत के ग्रामीण सिटी थाने पहुचे जहा उन्होंने शमशान भूमि पर कब्जा करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही कर शमशाम भूमि को मुक्त कराने की मांग करते हुवे शिकायती आवेदन सोपा जिसमे बताया गया की ग्राम पिपलिया नाथावत स्थित खसरा नम्बर 48 कुल रकबा 0.4900 हेक्टयर भूमि जो की ग्राम पिपलिया नाथावत की होकर शासकीय होकर शासन के द्वारा उक्त भूमि को ग्राम पिपलिया नाथावत के ग्राम वासियों के लिये शमशान के उपयोग हेतु आरक्षित की गई है।उक्त भुमि पर विगत 6 से 7 दिनों से पडोसी गाँव धनेरिया खुर्द के निवासी पदम सिंह पिता भुर सिंह सोंधिया तथा बलवन्त सिंह पिता भुर सिंह सोंधिया दोनो ट्रैक्टर लेकर उक्त भूमि को जोतने का कार्य कर रहे हैजिसका विरोध हम समस्त ग्रामवासी पिपलिया नाथावत के द्वारा करने पर उक्त दोनो मरने मारने पर उतारू होकर गाली गलोच करने लगे तथा जाने से मारने की धमकी देने लगे।ग्रामीणों ने मांग की है की ग्राम पिपलिया नाथावत स्थित खसरा नम्बर 48 कुल रकबा 0.4900 हेक्टेयर भूमि ग्राम पिपलिया नाथावत के लिये शमशान के उपयोग हेतु आरक्षित की गई है उक्त भूमि पर पदम सिंह पिता भुर सिह सोंधिया तथा बलवन्त सिंह पिता भुर सिंह सोंधिया निवासी धनेरिया खुर्द के गाँव वालो को डरा धमका कर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे है जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर शमशान के लिए आरक्षित भूमि को मुक्त कराया जाए।ज्ञापन सौंपने के दौरान ईश्वर सिंह,भंवर सिंह,सुरेंद्र सिंह,चतर सिंह,गोपाल सिंह, उदय सिंह,प्रताप सिंह, विष्णु दास,भागवत सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।