logo

पर्याप्त व्यवस्थाओं के बीच शुरू हुआ अफीम तोल का कार्य, पहले दिन विभाग ने 23 गाँव के 150 किसानों की तोली अफीम

नीमच। जिले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा अफीम तोल का कार्य आज 29 मार्च शुक्रवार से प्रारंभ किया गया है जो 8 अप्रैल तक चलेगा अफीम तोल कार्य के लिए नारकोटिक्स विभाग द्वारा जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम कनावटी के पास टूरिस्ट मोटम पर अफीम तौल केंद्र बनाया गया है सागर मंथन जहां प्रथम खंड में आने वाले टोटल 198 गांव के किसानों की अफीम तोल का कार्य किया जाएगा।इसके बाद 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक सीपीएस पद्धति से अफीम डोडो की तुलाई का कार्य भी यहां प्रारंभ होगा। जिला अफीम अधिकारी एसके पीपल ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि नीमच जिले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के प्रथम खंड द्वारा 29 मार्च शुक्रवार से अफीम तोल का कार्य प्रारंभ किया गया है जो आगामी 8 अप्रैल तक चलेगा इस दौरान टोटल 198 गांव के किसानों की अफीम तोलने का कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा,इसके बाद 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक सीपीएस पद्धति वाले डोडो की तुलाई का कार्य यहां होगा इस पूरे कार्यकाल में अफीम के टोटल 3722 किसान और सीपीएस पद्धति के 2486 किसने के डोडो की तुलाई विभाग द्वारा की जाएगी आज प्रथम दिन 23 गांव के 150 किसने की अफीम तोलने का कार्य तौल केंद्र पर किया गया है वहीं दूसरे दिन कल शनिवार को 18 गांव के 517 किसानों की अफीम यहां तोली जाएगी विभाग द्वारा किसानों के लिए यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है जिसमें पर्याप्त छाया कूलर एवं ठंडे पानी की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई है ताकि तोल केंद्र पर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Top