गाईडलाइन के उल्लंघन पर की चालानी कार्यवाही
सिंगोली।देश और प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन कोरोना गाईडलाइन का पालन करवाने के लिए सख्त होता दिखाई दे रहा है जिसके पालनार्थ 10 जनवरी सोमवार को सिंगोली नगर में स्थानीय प्रशासन ने रोको टोको अभियान चलाया और गाईडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला।सोमवार को तहसीलदार देवेन्द्र कछावा,थाना प्रभारी आर सी दांगी,कस्बा पटवारी सुरेंद्रसिंह चुण्डावत,नगर परिषद के कपिलसिंह राजावत सहित राजस्व,पुलिस तथा नगर परिषद के कर्मचारियों का लवाजमा सोमवार शाम सड़क पर उतरा और नये बस स्टैंड से विवेकानंद बाजार तक रोको टोको अभियान के तहत सभी दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क के उपयोग की अनिवार्यता बताते हुए जिन लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था उनके चालान काटते हुए भविष्य में बिना मास्क नहीं रहने की सख्त हिदायत दी।प्रशासनिक लवाजमे ने दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए गोले बनाकर सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु सख्त निर्देश भी दिये।रोको टोको अभियान के अंतर्गत तहसीदार देवेंद्र कछावा ने नगर में व्यापारियों को बाहर सड़क तक सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदारों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सड़क पर फैले सामान को जब्त किया एवं सभी दुकानदारों एवं बिना मास्क वाले लोगों पर 3150 रूपये की चालानी कार्यवाही प्रशासन द्वारा की गई।स्थानीय प्रशासन द्वारा चलाए गए रोको टोको अभियान के दौरान तहसीलदार देवेन्द्र कछावा एवं थाना प्रभारी आर सी दांगी ने क्षैत्र के समस्त नागरिकों से अपील की है कि आपका जीवन अनमोल है,आप परिवार एवं समाज के प्रमुख सदस्य हैं और आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको मौत के घाट उतार सकती है एवं कोरोना सँक्रमण का सही उपाय मास्क लगाकर एवं आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।अधिकारियों ने बताया कि आप हम सब मिलकर कोरोना गाईडलाइन का पालन करें और क्षैत्र को कोरोना महामारी से बचाने में सहभागी बनें।