नीमच। नवीन अकादमिक सत्र 2024-25 का आगाज़ सी एम राइज़ नीमच केंट में दिनेश जैन कलेक्टर जिला नीमच एवं गुरुप्रसाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । प्रवेशोत्सव के इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर दिनेश जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरुप्रसादजी ने कक्षा 1 के नवप्रवेशी बच्चो को कुमकुम ,तिलक लगाकर व पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया साथ ही निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के साथ पाठ्य सामग्री भी प्रदान की गई ।कलेक्टर दिनेश जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है ।कक्षा 1 में कोई भी बच्चा प्रवेश से वंचित न रहे।आपने सी एम राइज विद्यालय में चल रही शैक्षणिक व पाठ्येतर गतिविधियों की मुक्त कंठ से सराहना की और सभी विद्यार्थियों को अच्छे परीक्षा परिणाम पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रवेशोत्सव में कलेक्टर दिनेश जैन ने विद्यार्थियों को नियमित उपस्थिति ,अनुशासन व संस्कारों की शपथ भी दिलाई गई । कार्यक्रम में कलेक्टर दिनेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरुप्रसाद ,प्राचार्य किशोर सिंह जैन ,बी आर सी सी श्री योगेश कंडारा मंचासीन थे।प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत किशोरसिंह जैन उप प्राचार्य महेश शर्मा, ए.पी .सी नरेश जोशी ,श्रीमति सुनीता पाटीदार, श्रीमती मंजुला धीर ,जन शिक्षक इन्द्र सिंह शक्तावत ने किया।सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत शालीन सातपुते सर के मार्गदर्शन में बालिकाओं ने प्रस्तुत किया,इस अवसर पर कक्षा 2 कि छात्राओं ने स्कूल चले हम गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी सभी अतिथियों ने सराहना की।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजुला धीर ने किया ओर आभार प्राचार्य किशोरसिंह जैन ने व्यक्त किया ।