नीमच। जिला चिकित्सालय साइकिल स्टैंड पर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने का सिलसिला ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा निरन्तर जारी है,जिसको लेकर आए दिन यहां वाद विवाद की स्थिति बनती है ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले मरीज और उनके परिजनों से साइकिल स्टैंड की राशि वसूलने को लेकर बदसलूकी, अभद्र व्यवहार और अपशब्दों का प्रयोग तक किया जाता है।कई बार तो यह विवाद गाली गलौच से शुरू होकर धक्का मुक्की तक जा पहुचता है।जो रसीद कर्मचारियों द्वारा दी जाती है उस रसीद में कहीं भी साइकिल स्टैंड पर वाहन पार्किंग की दर तक नहीं लिखी हुई रहती है।जिसके चलते साइकिल स्टेण्ड ठेकेदार द्वारा टू व्हीलर चालकों से 10 से 20 रु और फोर व्हीलर चालकों से 20 भी वसूले जाते हैं।जबकि एक तरफ तो सरकार जनता को मुफ्त इलाज और दवाइयां उपलब्ध करा रही है और 10 रु की ओपीडी पर्ची पर हजारों रुपए का इलाज जांचे,एवं दवाइयां भी मरीज को प्राप्त हो रही है परंतु नीमच जिला चिकित्सालय साइकिल स्टैंड पर जिला अस्पताल से ज्यादा खर्च वाहन पार्किंग में हो जाता है। नीमच जिला चिकित्सालय मैं टंकी के नीचे साइकिल स्टैंड बनाया गया है जहां वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है परंतु देखने में यह भी आया है कि ट्रामा सेंटर के बाहर महज आधे घंटे के लिए आए मरीज व वाहन चालकों से भी साइकिल स्टैंड के कर्मचारी जबरन वसूली कर लेते हैं जबकि यहां किसी भी प्रकार के सुव्यवस्थित साइकिल स्टैंड की कोई व्यवस्था नहीं है।सोमवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां नीमच जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में अपनी माता चंदाबाई अग्रवाल निवासी हुडको कॉलोनी का इलाज कराने आए पुत्र जितेंद्र अग्रवाल से साइकिल स्टैंड के कर्मचारियों द्वारा बत्तमीजी की गई,और मोटर साइकिल पार्किंग के 10 रु मांगे गए,जिस पर दोनों के बीच विवाद की स्थिति बन गई,जबकि जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर सहित साइकिल स्टैंड पर रोगी कल्याण समिति द्वारा तीन स्थानों पर रेट लिस्ट लगाई गई है जिस पर साइकिल पार्किंग 2 रु मोटर साइकिल पार्किंग 5 रु और कार पार्किंग के 10 रु लिखे हुवे है।बावजूद उसके साइकिल स्टेण्ड ठेकेदार कर्मचारियों द्वारा अधिक राशि की मांग की जा रही थी और जो पर्ची साइकिल स्टैंड द्वारा वाहन मालिक को दी गई उस पर कहीं भी राशि अंकित नहीं थी। इसी प्रकार दूसरा विवाद साइकिल स्टैंड के कर्मचारियों द्वारा ग्राम ग्वाल देवरिया के निवासी मुकेश दास के साथ किया गया, मुकेश दास बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह उसकी पत्नी किरण बैरागी को तीन दिन पूर्व नीमच जिला चिकित्सालय में डिलीवरी के लिए लाया था ओर तीन दिनों से वह वाहन पार्किंग में ही खड़ा कर रहा है और हर दिन 10 रु की पर्ची काटी जा रही है,पहले दिन साइकिल स्टैंड के कर्मचारियों द्वारा उससे 20 मांगे गए थे,विरोध करने पर 10 रु रोज की पर्ची कटवा रहा हु। और छोटे-मोटे कार्य के लिए जैसे ही वाहन की जरूरत पड़ती है तो वाहन ले जाने के दौरान साइकिल स्टैंड कर्मचारी पर्ची को लेकर विवाद करते हैं ओर अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलीच तक करते है। इस संदर्भ में एसडीएम डॉक्टर ममता खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले की शिकायत हमारे पास पूर्व में भी आई है जिसको लेकर हमारे द्वारा कैसे रजिस्टर कर पेशी लगाई गई है और यदि ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार कर अधिक राशि वसूली जा रही है तो कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ महेंद्र पाटील ने बताया कि साइकिल स्टैंड के मामले को लेकर रोगी कल्याण समिति द्वारा रेट लिस्ट लगाई गई है राशि अधिक वसूल ने की शिकायत पूर्व में प्राप्त हुई थी जिसको लेकर नोटिस जारी किए गए थे और यदि फिर भी निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली जा रही है तो ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी