नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली नीमच कृषि उपज मंडी परिसर की चना मंडी में मंगलवार दोपहर एक खड़े स्कूटर में अज्ञात कारणों के चलते अचानक धुवा उठने लगा और देखते ही देखते स्कूटर में आग की लपटें उठने लगी, इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया साथ ही फायर ब्रिगेट को भी सूचना दी गई,परंतु जब तक फायर ब्रिगेड मोके पर पहुची तब तक स्कूटर पूरी तरह जल चुका था,सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और स्कूटर में लगी आग को बुझाया गया। स्कूटर में लगी आग के कारण समीप राखी चने की उपज भी आग चपेट में आने से जल गई।उक्त मामले में स्कूटर चालक चंद्र प्रकाश तोतला पिता लक्ष्मी नारायण तोतला ने जानकारी देते हुवे बताया कि उनकी किलेश्वर ट्रेडिंग के नाम से मंडी फर्म है और वह चने के व्यापारी हैं। वह आज दोपहर अपने स्कूटर हीरो मेस्ट्रो क्रमांक आरजे 09 एसजी 2178 में फूल टैंक पेट्रोल भरवाकर चने की मंडी मैं नीलामी में भाग लेने आए थे जैसे ही उन्होंने अपना स्कूटर खड़ा किया तो डिक्की के पीछे से अचानक धुआं उठने लगा और जब पानी लेकर स्कूटर में डालने के लिए पहुंचे तो स्कूटर में आग की लगता उठने लगी और देखते ही देखते पूरा स्कूटर जलकर खाक हो गया। वही इस घटना के दौरान स्कूटर के समीप किसान राय सिंह सिसोदिया निवासी ग्राम सकतपुरा की चने की उपज रखी हुई थी जिसे भी आग के कारण नुकसान पहुचा है,हालांकि उक्त उपज की नीलामी हो चुकी थी।किसान ने बताया कि वह दो क्विंटल से अधिक चने की उपज लेकर नीमच पहुंचा था जिसकी 5200 के भाव से नीलामी कोठारी फर्म द्वारा ली गई है परंतु नीलामी के बाद चने में आग से नुकसान पहुंचा है जिसका खामियाजा किसान को भुगतना पड़ सकता है।