logo

4 अप्रैल को ठप्प रहेगी विद्युत आपूर्ति 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।पश्चिम विद्युत वितरण कम्पनी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 33/11के वी फुसरिया/परलाई उपकेंद्र से सम्बंधित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33 के वी फुसरिया लाइन का मेंटेनेंस होने से दिनांक 04-04-2024 गुरुवार को प्लान शटडाउन प्रातः 09:00 बजे से 13.00 बजे तक रहेगा जिससे घरेलू व सिंचाई फीडर की सप्लाय बंद रहेंगी।विद्युत वितरण कम्पनी के मुताबिक आवश्यकतानुसार समय बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

Top