logo

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस का पहला प्रशिक्षण शिविर संपन्न, 150 पुलिस कर्मियों ने लिया भाग

नीमच। लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेई सभागार टाउन हॉल में पुलिस का पहला प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के करीब डेढ़ सौ पुलिसकर्मी गार्ड लेडीस पुलिस एसएफ के जवान एवं नगर सैनिकों ने भाग लिया प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से मास्टर ट्रेनर द्वारा पुलिस कर्मियों को लोकसभा चुनाव के दौरान किस प्रकार से कानून व्यवस्था बनाए रखनी है और आचार संहिता का पालन करवाना है इसके अतिरिक्त मतदान के पूर्व और मतदान के बाद की प्रक्रिया व नियम को लेकर अवगत कराया गया है लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग द्वारा इस प्रकार के लगभग चार प्रशिक्षण शिविर सत्र आयोजित किए जाएंगे।उक्त सन्दर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आज पुलिस का पहला प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है जिसमें जिले के लगभग डेढ़ सौ पुलिसकर्मी गार्ड लेडीस पुलिस एसएफ और नगर सैनिक शामिल हुए हैं इस प्रकार जिले में तीन से चार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे यह पहला प्रशिक्षण शिविर था जिसमें लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के पालन चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था कानून व्यवस्था चुनाव के पहले की प्रक्रिया और चुनाव के बाद की प्रक्रिया सहित कई विषयों पर मास्टर ट्रेनर अक्षय सिंह बावल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी भी यहां मौजूद रहे।

Top