नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा कल्याणकारी गतिविधियों के तहत मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में पेट्रोल पंप का संचालन किया जा रहा है उसी कड़ी में नीमच जिले में भी बीपीसीएल का पेट्रोल पंप स्वीकृत हुआ है जिसका निर्माण केंट थाने के पास किया गया है जो लगभग बनकर तैयार हो चुका है और उसकी संपूर्ण तैयारियां अंतिम चरण में है जिसका पहले स्लॉट का पेट्रोल और डीजल भी नीमच को प्राप्त हो चुका है संभवत इस सप्ताह के अंत तक पुलिस विभाग के इस पेट्रोल पंप की शुरुआत विधिवत उद्घाटन से की जाएगी।जिसको लेकर बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया साथ ही पेट्रोल पंप की मशीनों की जांच भी की गई।सूबेदार सुरेश सिसोदिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा कल्याणकारी गतिविधियों के तहत पेट्रोल पंप का संचालन सभी जिलों में किया जा रहा है इस प्रकार नीमच जिले में भी शहरी क्षेत्र के लिए बीपीसीएल का पेट्रोल पंप स्वीकृत हुआ है जिसका कार्य अंतिम चरण चरण में है इसका फर्स्ट स्लॉट का पेट्रोल डीजल प्राप्त प्राप्त हो चुका है जिसकी टेस्टिंग की जा रही है यह पंप पुलिस विभाग के साथ-साथ आम जनता को भी समर्पित रहेगा सभी नागरिकों को इसकी सुविधा मिल पाएगी अनुमानित इस सप्ताह के अंत तक पेट्रोल पंप प्रारंभ करने की प्रक्रिया की जाएगी और इसका विधिवत्त शुभारंभ किया जाएगा।