नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भाटखेड़ा निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को ड्यूटी पर जाने के दौरान सीने में दर्द उठने से मौत हो गई,जिसे परिजनों द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की जिनके बाद म्रतक के शव को नीमच जिला चिकित्सालय के चिर ग्रह में रखा गया है जहां अन्य परिजनों के आने के बाद गुरुवार को मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा जाएगा जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार रमेश पिता लक्ष्मण खारोल उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम भाटखेड़ा जो कि पीडब्ल्यूडी विभाग में कर्मचारियों के पद पर कार्यरत था और प्रतिदिन की तरह आज भी वह अपनी मोटरसाइकिल से नीमच ड्यूटी के लिए आ रहा था इस दौरान ग्राम भाटखेड़ा से नीमच के बीच उसके सीने में दर्द उठा,जिसकी सूचना उसने अपने परिजनों को दी सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और रमेश को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सको ने मेसे म्रत घोषित कर दिया, बताया जा रहा है कि मृतक का एक पुत्र गुजरात में कार्यकर्ता है उसके आने के बाद ही कल गुरुवार को मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौपा जाएगा,उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है।