नीमच। सार्वजनिक धर्मशाला के लिए भूमि आवंटन करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जमुनिया कला के ग्राम वासियों ने कलेक्टर व विधायक दिलीप सिंह परिहार के नाम एक ज्ञापन सौंपा,जिसमें बताया गया कि ग्राम जमुनिया में सर्वे न. 300 व 288 की खाली पडी 25-30 आरी भूमि पर कन्हैयालाल पिता गेंदालाल रावत मीणा का खलियान बाड़ा व टीन शेड बना हुआ है जिस पर आजादी से पहले का कन्हैयालाल के बाप दादाओं का कब्जा है। उक्त जमीन पर तार फेंसिंग कर टीन शेड बना रखा है कन्हैयालाल के प्लाट की जमीन छोड़कर शेष जमीन सार्वजनिक धर्मशाला हेतु स्वेच्छा से जनहित में समर्पित करना चाहते हैं । लेकिन कुछ भू माफिया इस जमीन को हड़प करना चाहते है। इसलिये पिछले 5 वर्षों से राजस्व के अधिकारियों पर दबाव बना कर टीन शेड से बेदखल करने का षडयंत्र रचकर तहसीलदार से बेदखली का नोटिस जारी करवा दिया है।उक्त जमीन जमुनिया कलां के स्टाप डेम के सामने व कन्हैयालाल के खेत की मेड से लगी हुई है। बस स्टाप व रेलवे के बीचों बीच होकर हर प्रकार से धर्मशाला हेतु उपयुक्त है, वर्तमान में वहां कोई नाला बना हुआ नहीं है,नाला सर्वे न.300 की शेष जमीन पर बह रहा है। उक्त जमीन पर ग्राम जमुनिया कलां के ग्राम वासियों के सहयोग से श्री मंगल कल्याण सेवा समिति द्वारा सार्वजनिक धर्मशाला का निर्माण किया जाना है।उक्त जमीन सार्वजनिक धर्मशाला बनाने हेतु जनहित में आवंटित करवाने की मांग ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर व विधायक को ज्ञापन देकर की है।