logo

 कुकड़ेश्वर ब्लॉक कांग्रेस के तलाऊ मण्डल की बैठक ली नाहटा ने

कुकड़ेश्वर -मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के दिशा निर्देशन में प्रदेश भर में जिला स्तर से लेकर मडलम् व बूथ सेक्टर की बैठकों का दौर चल रहा इसी कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत कुकड़ेश्वर ब्लॉक कांग्रेस के तलाऊ मंडलम् की बैठक मध्य प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री और पूर्व विधायक श्री नरेंद्र नाहटा ने  मंडलम् की बैठक भरत राठौड़ सेक्टर अध्यक्ष के निवास पर ली उक्त अवसर पर  कुकड़ेश्वर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रोदवाल, मनासा ब्लाक पूर्व अध्यक्ष मनोरमा मुंदडा, रामपुरा ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर मुजावदिया, प्रदेश कांग्रेस सचिव कैलाश राठौड़, तलाऊ मंडलम् अध्यक्ष दिनेश राठौर, एडवोकेट गुलाब सिंह चंद्रावत, एडवोकेट कुलवंत तिवारी,ब्लॉक महामंत्री मुकेश जिगर, हनुमंतीया सेक्टर अध्यक्ष राम किशन रावत, पिपलीया घोटा सेक्टर अध्यक्ष घिसालाल जाट, कुकड़ेश्वर सेक्टर अध्यक्ष राजू पटेल, कंजार्डा मंडल अध्यक्ष सुरेश जैन, संजय राठौर, जिला महामंत्री हरिदास बैरागी, नवीन राठौर, वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल राठौड़, राजू दास बैरागी, प्रहलाद सालवी, कालू रावत, विजय जैन, गोपाल भानपिया, प्रमोद लान्डी, टिटु भाई सरदार, रिकु भानपीया, महेश टोडावाल, मनोज वश्नारिया आदि की उपस्थिति  मैं बैठक संपन्न हुई उक्त अवसर पर नाहटा ने कहा कि व्यक्तिगत व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संगठन हित में कार्य करना है और संगठन को मजबूत करने के साथ ही आगामी पंचायत चुनाव में ज्यादा ज्यादा ग्राम पंचायत जनपद जिला पंचायत में कांग्रेस के प्रतिनिधि को जिताना है एवं सदस्यता अभियान के बारे में चर्चा हुई उक्त अवसर पर वरिष्ठ नेताओं का स्वागत स्थानी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया श्री नाहटा बैठक लेकर कुकड़ेश्वर पहुंचे जहां पर अमृत पंचोली के निवास पर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर दीपावली मिलन समारोह संपन्न किया यहां से कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ पैदल निकल कर बाजार में सभी व्यापारियों से दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सोनू भानपिया के निवास पहुंचे जहां पर उनकी दादी  के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की यहां से गुड्डा घडि़या वाले के निवास पहुंचे यहां पर भी शोक संवेदना व्यक्त की एवं यहां से नीम चौक होते हुए गायरी चौक पहुंचे जहां राजू मालवीय के निधन पर परिजनों को ढाढस बंधाया व शोक संवेदना व्यक्त की उक्त अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Top