logo

सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो’’के नारों से गूंजा शहर, पर्यावरण संरक्षण एवं शत-प्रतिशत मतदान की अलख जगाने कलेक्टर, एस.पी.निकले साईकिल पर

नीमच। लोकसभा निर्वाचन-2024  के तहत नीमच जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्‍य हासिल करने तथा मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचकर, मतदान करने के लिए जागरूक करने एव पर्यावरण संरक्षण के अभियान तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को नीमच में कलेक्टर  दिनेश जैन एवं एस.पी अंकित जायसवाल के नेतृत्‍व में वृहद्ध मतदाता जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण साइकिल रैली आयोजित की गई। इस रैली में ‘’सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो’’ के नारों से नीमच शहर गूंज उठा।कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं एसपी अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ  गुरुप्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, जिला अधिकारियों ने साईकिल पर सवार होकर रैली में भाग लिया और साईकिल से नीमच शहर का भ्रमण कर, मतदाताओं को मतदान करने और पर्यावरण सरंक्षण व  ईधन बचाने का संदेश दिया।यह साईकिल रैली कलेक्‍टर निवास नीमच से प्रारम्‍भ होकर सी.आर.पी.एफ. चौराहा, लायन्‍स पार्क, विजय टॉकिज चौराहा, भारत माता चौराहा, पुस्‍तक बाज़ार, नया बाज़ार, घंटाघर, बारादरी, फव्‍वारा चौक,मैसी चौराहा,ग्‍वालटोली होते हुए कलेक्‍ट्रोरेट में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाने के साथ रैली का समापन हुई। रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों,स्‍कूल, कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया और साईकिल चलाकर ईंधन,पेट्रोल, डीजल की बचत के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने हरी झंडी दिखाकर पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता रैली को कलेक्टर निवास से रवाना किया।

Top