logo

फसल चोरी कर जानसे मारने की धमकी की शिकायत पर जीरन पुलिस नही कर रही कार्यवाही, पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई गुहार, की कार्यवाही की मांग

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र की निवासी पीड़ित महिला बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने अपने देवर द्वारा फसल चोरी करने खेत पर कब्जा करने एवं झगड़ा कर जान से मारने की धमकी के मामले व शिकायत के बाद जीरन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाने की बात को लेकर एक शिकायती आवेदन एसपी के नाम सोपा है जिसमें उसने बताया कि उसका नाम भावना कुँवर है वह राजपूत जाति की महिला होकर उसका विवाह सामाजिक परम्परा अनुसार मांगू सिंह पिता रतन सिंह राजपूत निवासी राजपूतों का मोहल्ला जीरन हा.मु.उदयपुर के साथ सम्पन्न हुआ जिससे दो सन्तान पैदा हुई जो मेरे पास निवास करते हुए उज्जैन में पढ़ाई कर रहे है।उसके पति मांगुसिंह के स्वामित्व की कृर्षि भूमि मोजा जीरन में स्थित है पति मुझे वर्ष 2008 से छोड़कर उदयपुर चले गये उनकी भूमि लगभग 5 बीघा पर में खेती कर रही हूँ और बच्चों की उज्जैन मे किराये का मकान मे रहकर पढ़ाई लिखाई करा रही हूँ।उसकी 1 बीघा की सोयाबीन देवर दरबार सिंह पिता रतनसिंह निवासी राजपुतो का मोहल्ला जीरन ने चोरी की थी जिसकी रिपोर्ट मेरे द्वारा थाना जीरन पर की गई उसपर से दिनांक 27/05/2024 को कथन हुए उसके बाद आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही संबंधित थाने के द्वारा नहीं की गई में महिला होकर इधर उधर भटक रही हूँ। उसकी 4 बीघा भूमि हरवार के रास्ते पर स्थित है उसमे मेने गेहूं व मेथी बो रखी थी विपक्षी के कहने पर रितुसिंह पिता रघुनाथ सिंह निवासी राजपूतों का मोहल्ला जीरन ने पत्थर की दिवाल तोड़कर एक आरी पर ट्रैक्टर घुमाकर हकाई कर दी और उस पर कब्जा करलिया जिसकी शिकायत मे संबंधित थाने पर करने गई तो मुझे थाने से मना कर दिया।जबकी 1 बीघा भूमि हेमरे के इलाके में दरगाह के सामने जीरन में स्थित हे उसमे मेने मेथी बो रखी थी उस मेथी को मेने काटकर रखी थी जिसे देवर दरबार सिंह व चमनलाल का पुत्र चोरी कर ले गये जिसकी जानकारी मिलने पर थाना जीरन पर शिकायत की लेकिन उचित कार्यवाही नहीं करने के कारण विपक्षीगण के हौसले बुलंद हो गये है।विपक्षीगण मुझे व पातिदार को बुरी बुरी मां बहन की गाली ग्लौच कर जान से मारने की धमकी देते हे और मुझे धौंस देते हे कि तेरे दोनो बच्चो को उज्जैन से उठवा ढुंगा या मरवा दूंगा।दिए गए ज्ञापन में पीड़ित महिला ने विपक्षी दरबार सिंह व चमनलाल जाट के पुत्र एंव रितुराज सिंह उर्फ टीनु के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर चोरी का अपराध दर्ज कर ट्रेक्टर जप्त करने एंव जान माल इज्जत की रक्षा करने की मांग की है।

 

Top