logo

जाजू कन्या महाविद्यालय में  मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ द्वारा दिया गया मतदान का संदेश

 नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय की  एनएसएस  की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम जल निगम नीमच के सहयोग द्वारा आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा ने  आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान युवा मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव में युवाओं एवं महिला मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाना है ताकि युवा मतदाता उत्साह पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता करें । उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि हर व्यक्ति को आभास होना चाहिए कि लोकतंत्र की मजबूती एवं स्वस्थ जनतंत्र  को बनाने में हर एक वोट का महत्व है। मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने कर्तव्य का निर्वाह करें । इसी के साथ जो छात्राएं 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी है उनके वोटर आईडी भी महाविद्यालय में बनाए जा रहे हैं । ताकि कोई भी छात्रा अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय  परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थिति रही।

Top