logo

ब्रेजा कार पूरी तरह से जलकर हुई खाक

सिंगोली(निखिल रजनाती)।16 अप्रैल मंगलवार को एक ब्रेजा कार में अचानक लगी आग के कारण कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।उल्लेखनीय है कि इन दिनों क्षेत्र में फसल कटाई के बाद से खेत खलिहान खाली हो गए हैं और खेतों में किसानों की आवाजाही भी लगभग बंद हो गई है जिसका फायदा उठाकर मिट्टी माफिया अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने पर लगे हुए हैं।मिट्टी खनन हेतु जेसीबी के लिए बड़ी मात्रा में डीजल भरकर विभिन्न वाहनों से ले जाया जाता है जिससे कई बार वाहनों में स्पार्किंग या तेज धूप के कारण आग भी लग जाती है।ऐसा ही वाकया सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम मोटियार्डा में मंगलवार की दोपहर में वदेखने को मिला जब एक व्यक्ति अवैध मिट्टी खनन हेतु जेसीबी के लिए अपनी ब्रेजा कार में डीजल भरकर ले जा रहा था तब ही रास्ते में एक खेत में कार गर्म हो गई तो वह व्यक्ति और उसके अन्य साथी कार से नीचे उतर गए और थोड़ी ही देर में कार से धुआं उठने लगा और कार में आग लग गई एवं देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई।

Top