नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 18 अप्रैल 2024 को स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 नीमच के मैदान पर किया गया।जिसमें मास्टर ट्रेनर इलेवन एवं शिक्षा विभाग इलेवन के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। शिक्षा विभाग की टीम के कप्तान जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 04 विकेट खोकर 123 रन बनाए।जवाब में मास्टर ट्रेनर्स के कप्तान ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव की टीम निर्धारित ओवर में 05 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी । मैच में अम्पायर की भूमिका का निर्वहन भरतसिंह कुमावत एवं भारत सिंह परिहार ने किया।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा, मनोज जैन, प्रलय उपाध्याय,ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव, राधेश्याम धाकड़, मुकेश जैन, आर.के. शर्मा, श्रीमती सावित्री मालवीय सहीत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।