logo

यातायात विभाग ने की कार्यवाही, सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाया, दी चेतावनी

नीमच। जिले में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया,उपुअ वैशाली सिंह,एसडीओपी विमलेश उइके के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव,थाना यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान सूबेदार सोनू बड़गुर्जर सूबेदार धर्मेंद्र गौर यातायत टीम एवं नगर परिषद मनासा के दस्ते के माध्यम से मनासा शहर मे रास्तो पर फैले अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिससे आमजन को आवागमन मे परेशानी ना हो एवं यातायात सुचारु रूप से चल सके,यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ओव्हर स्पीड, बिना हेलमेट, बिना सिट बेल्ट, तीन सवारी, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाये तथा यातायात नियमों का पालन करे। वाहन रॉंग साइड मे ना चलावे एवं वाहनों को शहर के मुख्य मार्गो पर व्यवस्थित खड़ा करें, अभिभावक अपने नाबालिग बच्चो को वाहन ना चलाने दे अन्यथा उचित वैधानिक दण्डात्मनक कार्यवाही की जायेगी।

Top