नीमच। हर वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस यानी एअर्थ डे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य पर्यावरण का महत्व और उसके प्रति लोगों को जागरूक करना है।इसी कड़ी में आज सोमवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 नीमच में विद्यार्थियों ने जन जागरूकता के लिए एक लघु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसका संदेश आम जन तक भूमि की उपजाऊ क्षमता को बढ़ाना एवम् बढ़ते रेगिस्तान को रोकना था। इसके अलावा भी भूमि पुनर्स्थापन हेतु विविध प्रकार के संदेश नाटक के माध्यम से दिए गए। विद्यार्थियों ने न सिर्फ वृक्षारोपण का संदेश दिया बल्कि विद्यालय में वृक्षारोपण करके इस पहल में अपनी सहभागिता भी निभाई आज वैश्विक तापमान में वृद्धि,जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण जैसी कई बड़ी समस्याएं हमारे सामने खड़ी हैं और इस पर ध्यान दिलाने के लिए ही 22 अप्रैल के दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।