नीमच। अल्प वर्षा के चलते इस बार नीमच की जनता को जल संकट की समस्या से जूझना पड़ रहा है नीमच की प्यास बुझाने वाला एकमात्र जल स्रोत जाजु सागर बांध जहां वर्षों से पानी चोरी कर अवैध खेती की जाती रही है, परंतु नगर पालिका द्वारा अवैध खेती करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती जबकि जागरूक नागरिकों द्वारा कई बार अवैध खेती के मामले में शिकायत की गई है परंतु अब तक नहीं शिकायतों का निराकरण हुआ है और ना ही जाजु सागर बांध का सीमांकन कर पानी चोरी रोकने के कोई प्रयास किए गए। जिसका खामियाजा इस भीषण गर्मी में अब नीमच की जनता को भुगतना पड़ रहा है और महंगे दामों में पानी खरीद कर उपयोग में लेना पड़ रहा है शहर के एक जागरूक नागरिक और समाज सेवी अजीत चौधरी ने उक्त मामले में आरोप लगाते हुए बताया कि वर्तमान में एक और भीषण जल संकट से जूझती नीमच की आम जनता और दूसरी ओर नीमच की जनता को पानी बचाओ का संदेश देने वाली नीमच की ये भ्रष्ट नगरपालिका परिषद नीमच,हर्कियाखाल स्थित शहर के एकमात्र पेयजल स्त्रोत जाजू सागर बांध की लगभग 2500 बीघा डूब भूमि पर एक बार फिर से अवैध रूप से खेती करवा डैम का पानी चोरी करवाने पर पुनः आमदा है जिसकी तैयारियां जोर शोर पर दिखाई दे रही हैं।बारिश से पूर्व खेत पुनः तैयार हो रहे है नीमच शहर की बेश कीमती जमीनों को खुर्द बुर्द करने से हो रही करोड़ों अरबों रूपयों की काली कमाई से पेट नहीं भरने पर अब वर्तमान में काबिज़ इस भ्रष्ट नीमच नगर पालिका परिषद को जाजू सागर बांध की इस डूब भूमि को भी अवैध रूप से खनन माफिया के हवाले करने में भी कोई शर्म महसूस नही की।यह सर्वविदित है जाजू सागर बांध की डूब पर अवैध रूप से खेती करवाने और बांध से नीमच शहर के एकमात्र पेयजल हेतु आरक्षित यह मुख्य स्रोत बरसों से नीमच नगर पालिका परिषद की अपनी साइलेंट काली कमाई का भी एक मुख्य स्त्रोत रहा है जिसके समाचार समय समय पर प्रादेशिक तथा स्थानीय समाचार पत्रों में सुर्खियां बटोरते आए हैं। उक्त डूब भूमि के सीमांकन तथा इसे अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायते की गई जो लगभग दो वर्षो से लंबित भी चल रही हैं ।इन शिकायतों पर नीमच जिला प्रशासन ने यदा कदा कुछ दिखावटी कार्रवाई अवश्य की परंतु कोई ठोस नतीजा आज दिनांक तक नजर नहीं आ रहा है जिसका खामियाजा नीमच की आम जनता को इस भीषण जल संकट के दौर में भुगतना पड़ रहा है।जागरूक नागरिक अजित चौधरी ने जिला प्रशासन से आग की है की नीमच की आम जनता की पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकता पर अविलंब गौर फरमाते हुए जाजू सागर बांध की डूब भूमि का सीमांकन करवाते हुए इसे पानी चोरी करने वाले अतिक्रमण कर्ताओं से मुक्त करवाया जाए और इस काली कमाई के गोरखधंधे में शामिल नीमच नगर पालिका के अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त से साथ वैधानिक कार्रवाई की जाए। ताकि निकट भविष्य में नीमच की आम जनता को नीमच नगर पालिका परिषद के इस भ्रष्ट आचरण से उत्पन्न हुए इस जल संकट से हमेशा के लिए निज़ात मिल सके।