सिंगोली(निखिल रजनाती)।लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने और नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान के लिए अपील करने व मतदाता जागरूकता शपथ दिलाने जिला कलेक्टर दिनेश जैन और एसपी अंकित जायसवाल आज 27 अप्रैल शनिवार को सिंगोली पहुंचे।जिला कलेक्टर एवं एसपी ने दोपहर 1:30 बजे सिंगोली स्थित पद्मावती सामुदायिक भवन में नगर के वरिष्ठ मतदाताओं को फूलमाला पहनाकर उनका सम्मान किया और उपस्थित सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील के साथ सभी को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।कार्यक्रम के बाद जिला कलेक्टर दिनेश जैन और एसपी अंकित जायसवाल ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली।मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर दिनेश जैन,जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल,एसडीएम राजेश शाह,एसडीओपी निलेश्वरी डाबर,तहसीलदार राजेश सोनी, नायब तहसीलदार भगवानसिंह ठाकुर,थाना प्रभारी बीएल भाबर, नगर परिषद सीएमओ गिरीश शर्मा,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य किरण जैन,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली के प्राचार्य राजेंद्र जोशी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं सहित नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।