नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच सिटी रोड स्थित सुंदरम सिनेमा घर में शुक्रवार देर शाम 6:30 बजे वाले शो में अचानक आग लग गई और परिसर में धुवा ही धुवा हो गया जिससे फिल्म देखने आए लोगों में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे,घटना की जानकारी वहां मौजूद फिल्म देखने आए चिराग गोयल ने सुंदरम सिनेमा घर के मैनेजर को दी जिसके बाद मौके पर नगर पालिका का फायर दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाया गया चिराग गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम 6:30 बजे वह लोग सुंदरम सिनेमा घर में फिल्म देखने आए थे इस दौरान वहां धुआं उठने लगा और वह धुवा धीरे-धीरे बढ़ता गया जिसके कारण फिल्म देखने आए लोग इधर-उधर भागने लगे जब इस बात की जानकारी लोगों द्वारा सिनेमा घर के सदस्यों को दी गई तो उन्होंने लोगों को पीछे के रास्ते से बाहर निकाला, घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची जिसने आग पर काबू पाया। चिराग गोयल ने बताया कि सुंदरम सिनेमा घर में सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं है आग लगने और धुआं उठने के बाद भी यहां किसी भी प्रकार का कोई सायरन यह सूचना सायरन नहीं बजा ऐसे में लोगों की जान पर बन आई, हालांकि इस घटना में सुंदरम सिनेमा घर में कितने का नुकसान हुआ है इसकी तो जानकारी सामने नहीं आ पाई है परंतु आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।