logo

दबंगों व धनाढ्य लोगों द्वारा खाटू श्याम बाबा मंदिर को हथियाने के उद्देश्य से सेवादार और भक्तों से की अभद्रता, कार्यवाही की मांग को लेकर भक्तों व सेवादारों ने सोपा ज्ञापन

नीमच। धनाढ्य व दबंगों द्वारा शहर के तिलक मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर को अपने आधिपत्य में लेकर हथियाने के उद्देश्य से मंदिर के पुजारी,सेवादार और भक्तों के साथ अभद्रता की जा रही है जिसको लेकर मंदिर के सेवा दरों द्वारा पूर्व में भी केंट थाने में शिकायत की गई परंतु कोई उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण आज शनिवार को मंदिर के मुख्य पुजारी सेवादार और भक्त बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने एसपी के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया को सौंपा जिसमें बताया गया की नीमच के तिलक मार्ग पर श्री खाटू श्याम का मंदिर (बावड़ी वाले बालाजी) का वर्षों पुराना मंदिर स्थित है जो आम जनता के द्वारा स्वतंत्र रूप से पूजा अर्चना की जाती आ रही है।उक्त मंदिर पर पिछले काफी वर्षो से पुजारी नियुक्त होकर पिड़ियो से पूजा अर्चना करते चले आ रहे है तथा उक्त मंदिर में युवा सेवादार का भी ग्रुप बना हुआ है जो प्रतिदिन मंदिर की पूजा अर्चना एवं अन्य संचालन में सेवा देता है तथा अन्य भक्तगण पुरुष तथा महिलाऐं भी भारी मात्रा में प्रतिदिन दर्शन पूजा अर्चना को आते है। तथा मंदिर पर रोजाना रात्रि कीर्तन पिछले कई वर्षो से र्निविवादित होता चला आ रहा है। तथा पूरे मंदिर की व्यवस्था एवं संचालन आदि सभी की सहमति से जो पिड़ीदर चले आ रहे पुजारो ही देखते है । उक्त मंदिर पर अवैधानिक रूप से अपने बाप दादा का होने का हक जताते हुवे अनिल गोयल व इनका पुत्र यश गोयल पिता अनिल गोयल तथा पत्नी रश्मि गोयल पति अनिल गोयल योजना बद्ध तरीके से अपने धनबल रुतबे के प्रभाव से उक्त मंदिर पर अपनी मनमानी करते है तथा भक्तगणो व सेवादारो एवं पुजारी से बिना किसी कारण के दुव्यवहार करते है तथा अन्य निजी समाज के भक्तो को जातिगत रूप से प्रताड़ित करते है और पिछले कई समय से इस बात को लेकर पुरे मंदिर का माहौल इन लोगो ने बिगाड़ रखा है जिसके लिये भी भक्तगणो व सेवादारो तथा पुजारी द्वारा उक्त लोगो को विनती कर समझाया गया लेकिन उन्होंने अपने धनबल व प्रभाव का रूतबा बताकर उल्टा पुजारी,भक्तगणो व सेवादारो को धमकीया देते कि हम जो करें वह सही है हमारे सामने कोई भी आया व खिलाफ बोला तो उसे झूठी घटना में जिन्दगी भर जेल में सड़ा देगें, इस प्रकार से धमकीया देकर सभी को डराते चले आ रहे है जिसकी वजह से उक्त लोगो के खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत तक नहीं करता,वे लोग अपने रूतबे का डर बता कर धमकिया देकर सभी पर आये दिन दबाव बनाते है तथा मंदिर में दर्शन को जब भीआते है तो अपनी मनमानी चलाते है तथा मंदिर के नियमो का पालन नही करते व कोई अन्य नीची समाज का भक्तगण दिखता तो उसे जातिसूचक रूप से प्रताड़ित करते तथा कहते कि तुम नीच (अनुसूचित जाति) के लोगो को इस मंदिर में आने की जरूरत नही है पुत्र यश अवैधानिक रूप से मंदिर में महिला भक्तो व लड़कीयो के साथ आये दिन अभद्रता करता है तथा अश्लील फब्तीया कसता है और किसी के द्वारा समझाने की कोशीश की जाती तो उनको मां बहन की गंदी गंदी गालिया दी जाती है तथा धमकीया देते है कि इस मंदिर पर तो हम कब्जा करेगें यह तो हमारे बाप दादा का है।तथा सभी को कहते है कि कोई भी हमारे खिलाफ बोला तो जान से हाथ गवाने पड़ेगे।इसी रूबते के चलते रश्मि गोयल भी सभी भक्तों को हैरान परेशान करती है।तथा जो युथ सेवादार ग्रुप बना हुआ है उनके सदस्यो को भी आये दिन फोन कर अपने पर्सनल काम के लिये बोलती और सेवादारों के द्वारा मना करने पर पंडित के खिलाफ भड़काती तथा अपनी दंबगता के चलते रश्मि गोयल मंदिर में कीर्तन की आड़ में अवैधानिक रूप से वी.सी. का संचालन किया जा रहा है तथा मंदिर में अवैधानिक कृत्यों को बढ़ावा देती व अश्लीता फैलाती है जिसका विरोध भक्तगणों,सेवादारों व पुजारी द्वारा किये जाने पर सभी को यह लोग एकमत होकर डराते धमकाते है और अन्य महिलाओं को मंदिर में कीर्तन करने के लिये मना करते है। तथा दिनांक 23.04.2024 को भण्डारे का आयोजन किया गया था जिसमे भी उक्त तीनों लोगों ने भक्तगणो से दुर्व्यवहार कर गाली गलौच की थी व धमकी दी कि हमारे कहने में नहीं चले और मंदिर का सारा काम हमारे अण्डर में नही हुआ तो सभी को योजना बद्ध तरीके से झूठे केस में फसवा देगें।उपरोक्त लोगों द्वारा अपने अवैध उद्देश्यों को पूर्ण करने की नियत से योजनाबद्ध तरीके पूर्वा अनुसार बनाई गई निती के अनुरूप दिनांक 24.04.2024 को यश गोयल सुबह 7.30 बजे 8 बजे के बीच मंदिर पर आया और अपनी दबंगता. कायम करने तथा भक्तगणो व सेवादारों व पुजारी मे डर कायम करने के उद्देश्य से मंदिर परिस में भक्त,सेवादार हर्षित जायसवाल पर मनगढन्त झूठे आरोप लगाकर बिना किसी कारण के हाथ पाई कर धक्का मुक्की करने लगा व मारपीट की जिस पर से अन्य सेवादारो द्वारा हर्षित को यश के कब्जे से छुड़ाया तो यश जाते जाते धमकी देकर गया कि तुम सभी को देख लूंगा अगर तुम्हारे खिलाफ झूठे केस नही करवाया तो क्या,जिस पर से किसी प्रकार का विवाद नही बढ़े इस हेतु यश को सझाने गये तो वह योजना बद्ध तरीके से पुजारी व सेवादारो पर हमला करने की नियत से आया जिसमें सभी ने अपना बचाव किया तथा भीड़ इकट्ठी हो गई और सभी मामले को शांति करवाने में लग गए लेकिन उन्होंने ने योजना के अनुरूद्ध सेवादरो पुजारी व भक्तगणो के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट पुलिस थाना नीमच केंट पर दी और साथ के साथ ही सेवादार पुजारी व भक्तगण भी रिपोर्ट करने गये तो उन्होंने ने अपने प्रभाव व धन बल तथा राजनितीक पहुंच के चलते अपने विरूद्ध कोई कार्यवाही नही होने दी तथा पुलिस ने उनकी झूठी रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है।उपरोक्त लोग धनाट्य एवं राजनितिक पहुच वाले है और उनके खिलाफ रिपोर्ट करने पर, अपने प्रभाव से उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नही होने दी है। दिए गए ज्ञापन में सेवादार भक्तों और पुजारी द्वारा देशों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Top