नीमच।अल्प वर्षा के चलते इस बार शहर की प्यास बुझाने वाले मुख्य जल स्रोत अब सुखाने की कगार पर है ओर भीषण गर्मी के साथ-साथ आम नागरिक पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी और नगर पालिका कि लापरवाही के चलते हजारों गेलन पानी सड़को पर व्यर्थ बह गया।जानकारी के अनुसार रविवार को उप नगर बघाना के व्यास बाल मंदिर स्कूल के सामने अग्रवाल धर्मशाला के पास स्थित पानी की टंकी का वाल ख़राब हो गया जिसके के कारण पानी लीकेज होना शुरू हो गया, जिससे रोड पर और आस पास के इलाके में सड़को पर हजारों गेलन पानी बहता रहा और जब तक पूरी टंकी खाली नहीं हुई तब तक पानी बहता रहा | स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की आज जल सप्लाय भी होना था परन्तु पानी की टंकी का सारा पानी व्यर्थ बह गया, जिससे जनता को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा |