सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्रवण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष आयोजित जैन धर्म से सम्बंधित द्वादश वर्षीय पाठ्यक्रम की वार्षिक परीक्षा इस वर्ष सिंगोली नगर में विद्यासागर संत निलय में आयोजित हुई जिसमें सिंगोली, बोराव,रावतभाटा,झांतला आदि गांवों के 42 स्वाध्यायियों ने परीक्षा दी।निरीक्षक अभिषेक जैन(सिंगोली)और वीक्षक सन्मय जैन (बोराव)की उपस्थिति में यह परीक्षा सानंद सम्पन्न हुई।दिगम्बर बघेरवाल समाज द्वारा सभी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त की गई है।