नीमच। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसमें प्रशिक्षण सहित कई आयोजन किए जा रहे हैं इसी कड़ी में मंगलवार को स्थानीय अटल बिहारी वाजपेई सभागार टाउन हॉल में कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में जिले के समस्त पटवारी आशा उषा कार्यकर्ता एवं सचिवों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया,इस प्रशिक्षण में नीमच जिला लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक मतदान करने वाला जिला बने उसको लेकर समझाइए दी गई उसके साथ ही 1 से 10 मई तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने को लेकर भी निर्देश दिया गए। कलेक्टर दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार लोकसभा चुनाव में इस बार नीमच जिला सबसे अधिक मतदान करने वाला जिला बने इसको लेकर विभिन्न गतिविधियों और प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहे हैं आज उसी को लेकर सचिव पटवारी आशा उषा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें उन्हें समझाएं दी गई है कि दिनांक 1 मई से 10 मई तक अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाए जिसमें कलश यात्रा मतदान बूथ की सजावट जागरूकता अभियान निमंत्रण पत्र मतदान दलों का स्वागत और मतदाताओं को घर से बूथतक ले जाने की व्यवस्था सहित कई प्रकार के आयोजन और गतिविधियां की जाएगी जिससे कि नीमच जिला विधानसभा चुनाव के मत प्रतिशत से अधिक मत दान करने वाला जिला बने। इस दौरान कलेक्टर द्वारा मौजूद लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर शपथ दिलाई गई और अपनी-अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर संकल्प दिलाया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर दिनेश जैन जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद एसडीएम ममता खेड़े सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।