logo

निजी गुप्ता नर्सिंग होम के संचालक पर कार्रवाई की मांग पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन,

नीमच। शहर के निजी गुप्ता नर्सिंग होम के संचालक पर गलत इलाज करने के आरोप लगाते हुए मरीज के परिजन भाई समीर मिर्जा निवासी नूर कॉलोनी मानसा ने चिकित्सक पर कार्यवही की मांग को लेकर आज बुधवार को समाज जनों के साथ मिलकर एसपी के नाम एक ज्ञापन सोपा,जिसमे समीर मिर्जा ने बताया कि उसका भाई साहिद मिर्ज़ा पिता अब्दुल लतीफ मिर्जा निवासी नूर कॉलोनी मानसा जो की मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है चार दिन पूर्व उसके पेट में दर्द उठा जिस पर परिजन उसे नीमच के गुप्ता नर्सिंग होम लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों को दिखाया गया जिस पर चिकित्सक ने साहिद को अपेंडिक्स होने की शिकायत बताई इसके बाद 26 मई को परिजनों ने ऑपरेशन के लिए साहिद मिर्ज़ा को गुप्ता हॉस्पिटल में भर्ती कराया ,परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि यहां के चिकित्सक द्वारा अपेंडिक्स ऑपरेशन की जगह पेट की दूसरी नस काट दी जिससे उसका पेट फूल गया और नाक और मुंह से झाग आने लगे उसके दूसरे दिन चिकित्सक ने साहिद मिर्ज़ा को बाहर ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद परिजनों द्वारा मरीज को इंदौर के अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां साहीद जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है और उसके इलाज में काफी पैसा भी खर्च हो रहा है दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि उक्त चिकित्सक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए उचित कार्रवाई की जाए उक्त मामले में जब गुप्ता नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर संजय गुप्ता से फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने ऑपरेशन में होना बताकर फोन काट दीया।

Top