नीमच। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच द्वारा लोकतंत्र महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना व इलेक्ट्रॉरल लिट्रेसी क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे मतदाता जागरूकता हेतु वाहन रैली प्राचार्य डॉ.के.एल. जाट ,एनएसएस ऑफिसर राजेंद्र सिंह सोलंकी व प्रो. राकेश कुमार कस्वां के नेतृत्व में निकाली गई एवं नारे लगवाए व नीमच के नागरिकों से 13 मई को मतदान की अपील की। वाहन रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर शिवाजी सर्किल -फव्वारा चौक -लॉयन डेन क्लब एवं शिवाजी सर्कल होते हुए पुनः महाविद्यालय में समाप्त हुई। जिसमे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आर.के.गुजेटिया, प्रो. गिरिराज शर्मा, प्रो. तरुण शर्मा, प्रो. अशोक प्रजापत, प्रो. महेन्द्र शर्मा, प्रो. रत्नेश बैरागी, प्रो. चंचल जैन, प्रो. तनवीर पठान, महाविद्यालय स्टॉफ एवं एवं स्वंसेवक कुणाल, गुनगुन सोलंकी, काजल नागदा, अंशुमन नागदा, हिना खान, त्रिलोक अजमेरा, दीपक मालवीय, मोनिका मेमात, रानी पटेल, दीपक बैरागी, सिद्धि धाकड़ एवं कैंपस अम्बेसेडर शौकीन नायक, यश काठा उपस्थित रहे ।