नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नया बाजार स्थित एक मकान में उस समय अचानक आग लग गई जब छोटे बच्चे अपना पारम्परिक खेल रोटा भाजी खेल रहे थे, खेल के दौरान जैसे ही छोटे बच्चों ने खाना पकाने के लिए माचिस की तीली से छोटे से चूल्हे को जलाना चाहा तो माचिस की चिंगारी समीप रखें बिस्तर और अन्य सामान में जागीर जिसके बाद बच्चे अचानक वहां से चले गए और चिंगारी ने धीरे-धीरे आग का रूप ले लिया। आग इतनी बढ़ गई की देखते ही देखते तीसरी मंजिल पर बने कमरे से आग की लपटो के साथ धुवा भी निकलने लगा। आग और धुआं देख कर मौके पर भीड़ जमा हो गई वहीं आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और तत्काल आग पर काबू पाया गया इस आग में कमरे में रखें बिस्तर और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। मिली जानकारी के अनुसार नया बाजार स्थित कालू पिता देवा जी घाचा जोकी अपने दो भाइयों के साथ नया बाजार स्थित मकान में रहते हैं और पूरा परिवार लकड़ी की टोकरी बनाने का कार्य करता है शुक्रवार दोपहर उक्त मकान के तीसरे माले पर बने कमरे में बच्चे लोटा भाजी नामक पारंपरिक खेल खेल रहे थे इस दौरान बच्चों ने माचिस का उपयोग किया जिससे वहां रखे सामान में अचानक आग लग गई हालांकि इस आग में करीब दो से 3 हजार का नुकसान हुआ है परंतु समय रहते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मोहनलाल प्रजापति विजयनाथ और रवि प्रजापति ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया नहीं तो आग धीरे-धीरे विकराल रूपी ले सकती थी।