logo

सिंगोली की ब्राह्मणी नदी में तीन इंसानी खोपड़ियाँ मिलने पर फैली सनसनी

पुलिस टीम पहुँची मौके पर

सिंगोली(माधवीराजे)।03 मई शुक्रवार की देर शाम को सिंगोली- नीमच रोड़ स्थित ब्राह्मणी नदी में तीन इन्सानी खोपड़ियाँ मिलने से सनसनी फैल गई।इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।पुलिस के अनुसार ये खोपड़ियाँ काफी पुरानी लग रही है।फिलहाल पुलिस यह जानने में लग गई है कि यह खोपड़ियाँ नदी पर कैसे पहुंची ?प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच सिंगोली रोड़ पर ब्राह्मणी नदी में काल भैरव के स्थान से कुछ दूरी पर नदी किनारे तीन इंसानी खोपड़ियाँ व कपड़े मिले,सूचना मिलते ही उस जगह पर लोगों की भीड़ जुट गई।इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये खोपड़ियाँ इस जगह तक कैसे पहुंची ? माना जा रहा है कि यह मामला काले जादू से भी जुड़ा हुआ हो सकता है।इलाके के लोगों में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है।

Top