20 करोड़ रु के लोन किए गए वितरित
नीमच। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत बुधवार को दशहरा मैदान स्थित टाउन हॉल में जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले का सीधा प्रसारण भोपाल से दिखाया गया जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के उद्बोधन हुए साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच के 2 हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया मेले के माध्यम से जिले के 2418 हितग्राहियों को विभिन्न हितग्राही मूलक स्वरोजगार योजनाओं के तहत 19 करोड़ 60 लाख 61 हजार रुपए की राशि के ऋण अनुदान कि स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया। साथ ही बचे हुए हितग्राहियों को संबंधित बैंकों की शाखाओं द्वारा लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ग्वालियर,झबुवा,रीवा, बालाघाट टीकमगढ़,में भी हुवा। जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं रोजगार मेला कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक माधव मारू जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट कलेक्टर मयंक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत हरित मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा प्रतिनिधि सचिन गोखरू सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया की स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं रोजगार मेले का जो यह आयोजन किया गया है यह अद्भुत कार्यक्रम है हम इस कार्यक्रम का स्वागत करते हैं स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बेरोजगारों को रोजगार देना एक अभिनव पहल है आज मुख्यमंत्री द्वारा 20 करोड़ के लोन का वितरण किया गया है वही छोटे उद्योग लगाने के लिए भी स्व सहायता समूह एवं अन्य लोगों को 10-10 हजार के लोन भी दिए जा रहे हैं