नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल,अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया,नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान एवं सूबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर द्वारा टीम के साथ कमल चौक,बोहरा गली, दाना गली आदि पैदल भ्रमण कर गलत तरीके से पार्क किये वाहनों को हटवाया व दुकानदारों द्वारा रोड पर मनमाने ढंग से किये गये अतिक्रमण को हटवाया व सभी दुकानदारों एवं व्यापारी एसोसिएशन प्रमुख से चर्चा कर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाने हेतु समझाईश दी गई, साथ ही रोड पर खडे हाथ ठेलों एवं रास्ते पर गलत ढंग से पार्क ऑटो चालकों को वाहनों को निर्धारित ऑटो स्टैंड पर वाहन पार्क करने की समझाईश देते हुये हिदायत दी गई की भविष्य में यदि आटो निर्धारित ऑटो स्टैंड पर पार्क नहीं पाये गये तो चालानी कार्यवाही की जावेगी,इस दौरान यातायात टीम द्वारा वाहन चैकिंग में बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध 21 चालान बनाकर समन राशि 6300/रुपये, बिना सीट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध 12 चालान बनाकर समन राशि 6000/रुपये अन्य वाहन चालको के विरूद्ध 02 चालान बनाये जाकर समन राशि 1000/- रुपये वसूल की गई। इस प्रकार यातायात पुलिस नीमच द्वारा कुल 35 चालान बना राशि 13300/- रुपये वसूल की गई।जिला पुलिस नीमच ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन ना चलाएं अन्यथा आपके विरुद्ध उचित वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करें।