नीमच। संसदीय क्षेत्र में डाक मतपत्रों के जरिये मतदान की शुरुआत सोमवार से की गई है।जिला निर्वाचन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत सोमवार दोपहर 1 बजे पोस्टल वैलेट मतदान फेसिलिटेशन सेंटर प्रभारी चंदरसिंह धारवे की मौजूदगी में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष कलेक्ट्रेट स्थित गार्ड रूम में बने मतदान कक्ष में बैलेट बॉक्स को सील किया गया। इसके बाद पहला डाक मतपत्र पत्रकार प्रितेश सारड़ा और दूसरा मत पत्रकार एसएस कछावा ने डाला। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। इसके साथ ही डाक मत पत्र डलवाने की यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस चुनाव में पहली बार पत्रकारों को विशेष दर्जा देते हुए उन्हें अपने कार्य के दौरान पोस्टल बैलेट पेपर के जरिये मतदान का अवसर दिया है। इसकी वजह यह है कि मतदान तिथि के दौरान अधिकांश पत्रकार फील्ड में रिपोर्टिंग करते हैं ऐसे में वे अपने मतदान केंद्र पर कई बार नहीं पहुंच पाते।पत्रकारगण अपने कर्तव्य के दौरान वोट डालने से वंचित न रहे इस कारण निर्वाचन आयोग ने यह महत्वपूर्ण निर्णय पत्रकारों और लोकतंत्र के हित में लिया।