नीमच। भारतीय डाक विभाग द्वारा सोमवार को नीमच शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।यह जागरूकता रैली शहर के दशहरा मैदान स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस से शुरू हुई है। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। रैली में डाक विभाग के अधिकारी कचरी शामिल हुए जो हाथों में मतदाता जागरूकता के संदेश लिखे तख्तियां लिए दिखाई दिए।रैली के माध्यम से आगामी 13 मई को मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर प्रेरित किया गया,साथ ही मतदाता जागरूकता के नारे भी लगाए।रैली के जरिए डाक विभाग के कर्मचारियों ने शहरवासियों और जिले वासियों से अधिक से अधिक और शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।रैली का समापन मुख्य डाकघर नीमच पर हुआ।