logo

मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर एसपी सहित अधिकारियों ने किया मार्ग का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

नीमच। 7 मई मंगलवार को लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का नीमच दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव नीमच जिले के मनासा और नीमच शहर में रोड शो भी करेंगे जिसको लेकर सोमवार को एसपी अंकित जायसवाल व पुलिस अधिकारियों ने रोड शो के मार्ग का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए।मंदसौर नीमच जावरा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता के समर्थन में मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा नीमच शहर में विशाल रोड शो 7 मई को  शाम 6: बजे बारादरी से प्रारंभ होगा। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा संयोजक राकेश भारद्वाज , विधानसभा चुनाव प्रभारी संतोष चोपड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव रथ में सवार होकर आम जनता से चुनाव के लिए कमल पर वोट डालने का आव्हावन करेंगे। रोड शो बारादरी से प्रारंभ होगा जो नया बाजार,बजरंग चौक बिहार गंज,नरसिंह मंदिर ,श्री राम चौक घंटाघर, बिचला गोपाल मंदिर,तिलक मार्ग जाजु बिल्डिंग, पुस्तक बाजार से होते हुए 40 न विद्युत केंद्र भारत माता चौक पर पहुंचकर आम सभा में परिवर्तित होगा।

Top