logo

आवारा साँड ने पटका बुजुर्ग को, सिर में आई गम्भीर चोट

सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली नगर  में आवारा सांड लगातार लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। स्थानीय तिलस्वां चौराहा हो या बस स्टैंड अथवा शहर की अन्य कोई जगह आवारा सांडों के आतंक से शहर का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है।ये सांड अकसर सड़क से गुजर रहे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।कई बार तो लोगों को अपनी जान के लाले पड़ जाते हैं।ऐसे में राहगीर इन क्षेत्रों से गुजरते समय विशेष सतर्कता बरते।05 मई रविवार को रात्रि में 8 बजे के लगभग जगदीश सुरतानिया (सेवानिवृत्त बड़े बाबु ,नगरपालिका) निवासी आजाद चौपाटी को तिलस्वां चौराहे पर आवारा सांड ने उठाकर पटक दिया जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया।अभी उन्हें सुधा हॉस्पिटल कोटा में आईसीयु में भर्ती किया गया।शहर में आए दिन ऐसे नजारे देखने को मिलते है।प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन है कि जल्द से जल्द इन आवारा पशुओं को कहीं सुव्यवस्थित स्थान पर छोड़ने की व्यवस्था करें जिससे आम आदमी की जान की सुरक्षा हो सके।

Top