logo

 8 दिन बाद खुली नीमच कृषि उपज मंडी,धनिया,अजवाइन और कलौंजी में पसरा सन्नाटा

नीमच। खाद्य विभाग की कार्यवाही के खिलाफ धनिया अजवाइन और कलौंजी के व्यापारी लामबंद हो गए हैं और उसी को लेकर आज जब 8 दिन बाद जब मंडी खुली तो धनिया अजवाइन और कलौंजी की मंडी में सन्नाटा पसरा रहा जबकि अन्य उपज की आवक मंडी में निरंतर बनी हुई है उक्त मामले में जानकारी देते हुए व्यापारी प्रतिनिधि नवल मित्तल ने बताया कि नीमच कृषि उपज मंडी में हर प्रकार की जीन्स आती है मंडी में सभी प्रकार का माल आता है यदि हम उसे साफ सुथरा करते हैं तो भी पकड़ लिए जाते हैं और केस दर्ज हो जाता है और नेचुरल होता है तो भी खाद्य विभाग की कार्यवाही व्यापारियों पर कर दी जाती है लाखों का माल सीज कर दिया जाता है इसको लेकर धनिया अजवाइन और कलौंजी के व्यापारियों ने व्यापार करने से इंकार कर दिया और इसकी सूचना व्यापारियों द्वारा संबंधित विभाग सहित मीडिया के माध्यम से किसानों को दे दी थी उक्त मामले में आज तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं निकाला गया है आज जनप्रतिनिधि एवं व्यापारियों के साथ कलेक्टर की आवश्यक बैठक लेने का निर्णय किया गया है बैठक के बाद जो भी निर्णय होगा उसी के बाद यह तय किया जाएगा कि व्यापारी धनिया अजवाइन और कलौंजी की नीलामी में भाग लेंगे या नहीं। व्यापारी व्यापार करना चाहते हैं परंतु खाद्य विभाग की अनुचित कार्रवाई से व्यापारी काफी तंग आ चुके हैं उक्त मामला कोई बड़ा नहीं है यदि जिलाधीश उचित निर्णय ले तो ना ही किसानों को नुकसान होगा और ना ही व्यापारियों को।

 

Top