logo

विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर दिव्यांग ज्योति सेवा संस्था द्वारा मुख बधिर दिव्यांग एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का किया आयोजन

नीमच। मतदाताओं में जागरूकता लाने हेतु दिव्यांग 11 vs प्रशासन 11 के बीच प्रदर्शन क्रिकेट मैच का आयोजन नीमच में किया गया है। दिव्यांग जनों की अग्रणी संस्था दिव्यांग ज्योति सेवा संस्था अध्यक्ष व रेड क्रॉस सोसिटी सदस्य रामप्रकाश बलदवा जांगिड़ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आज निर्वाचन आयोग व प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं संस्था द्वारा मतदाताओं में जागरूकता संदेश हेतु एक अभिनव प्रयास प्रशासन 11 vs दिव्यांग 11 के बीच प्रदर्शन  क्रिकेट मैच का आयोजन दशहरा मैदान नीमच में किया गया इसमें प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्मिलित होकर चुनाव जागरूकता का संदेश दिया व नीमच जिले को मतदान के क्षेत्र में  अग्रिम पंक्ति पर लाने हेतु मतदाताओं को प्रोत्साहित कर मतदान के लिए प्रेरित किया,इस दौरान कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल व प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी सभी खिलाड़ियों को प्रदान किए ओर मतदान करने की शपथ दिलाई, हस्ताक्षर अभियान के तहत बैनर पर  हस्ताक्षर किए,कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने सुपर ओवर में चौके छक्के भी लगाए,डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना एवं सुश्री मयूरी जोक के विशेष प्रयासों से यह आयोजन सफल हुवा।

Top