जालसाजी के सदमे से हुई पूर्व पार्षद की मौत
सिंगोली(माधवीराजे)। सिंगोली में राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से अपनी खुद की जमीन की रजिस्ट्री दूसरे व्यक्ति द्वारा करवा दिए जाने के सदमे में विधवा महिला की मौत हो गई।08 मई बुधवार को पूर्व कांग्रेस पार्षद की ह्रदयाघात से हुई मौत के मामले में एक नया खुलासा होकर विचित्र मोड़ आ गया है क्योंकि जमीन है तिवारी की और राजस्वकर्मी एवं भू माफिया की साँठगाँठ के चलते दिनाँक 04/03/2024 को ई पंजीकरण संख्या एमपी 279502024 ए 1276331 दस्तावेज तैयार कर तिवारी की जमीन की रजिस्ट्री करवा दी मंसूरी ने।रजिस्ट्री के बाद कार्यालय तहसीलदार तहसील सिंगोली जिला नीमच(मप्र) द्वारा मोजा पटवारी को जारी किए गए पत्र क्रमांक 2320/री-/24 सिंगोली दिनाँक 22/04/2024 के पृष्ठांकन क्रमांक 2321/री-/24 सिंगोली दिनाँक 22/04/2024 कौशल्याबाई बेवा गोपाल ब्राह्मण निवासी सिंगोली की ओर भेजकर उनसे जवाब-तलब करके नीयत पेशी दिनाँक 26/04/2024 को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आदेश जारी किया गया जिससे वे तनावग्रस्त होकर सदमे में आ गई क्योंकि उनके खाते और उनके कब्जे वाली जमीन की रजिस्ट्री मुबारिक पिता गुलाबखां मंसूरी ने करवा दी जिसे मृतका कौशल्याबाई सहन नहीं कर सकी और मानसिक तनाव के चलते वे ह्रदयाघात का शिकार होकर दुनिया से चल बसी।मृतका के परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटवारी हल्का नम्बर 05 के सर्वे क्रमांक 70/10 में स्थित उनकी अपने पुरखों की जमीन है जिस पर एक चबूतरा बना हुआ है और उक्त चबूतरे पर उनके देवी-देवता विराजमान हैं लेकिन इस सर्वे नम्बर में पैकी होने का दुरुपयोग करके कौशल्याबाई के स्वामित्व और आधिपत्य वाली जमीन की रजिस्ट्री सिंगोली तहसील के राजस्वकर्मी व भू माफिया के गठजोड़ की वजह से टॉकीज गली वार्ड नं 04 सिंगोली के निवासी मुबारिक मंसूरी ने वार्ड नं 05 सिंगोली निवासी जगदीश धाकड़ के नाम पर करवा दी गई।मामले में मृतका के परिजनों ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर दिनेश जैन से हस्तक्षेप करते हुए निष्पक्ष व खुली जाँच की माँग की गई।परिजनों के अनुसार उठावने की रस्म पूरी होने के बाद जमीन के मामले में की गई जालसाजी और धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस को भी आवेदन पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की जाएगी।