नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मार्गदर्शन में जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद व डिप्टी कलेक्टर एवम दिव्यांग सहायक नोडल अधिकारी एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री मयूरी जोक के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच के सहयोग से जनपद पंचायत जवाद के ग्राम पंचायत सुवाखेड़ा में पीले चावल देकर 13 मई 2024 को मतदान करने हेतु दिव्यांग/वृद्धजन मतदाता जागरूकता अभियन चलाया गया, इस दौरान दिव्यांगजनों में उत्साह का माहौल दिखा, वृद्धजन भी बढ़चढ कर मतदान हेतु भाग लेने के लिए प्रेरित हुए और सभी ने मतदान करने के लिए शपथ भी ली एवं जिले के सभी दिव्यांगजनक/वृद्धजनो से मतदान करने के लिए अपील की । मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान सामाजिक न्याय विभाग से अभय कुमार जैन ,अब्दुल रसीद,गुलाब एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच से प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा क्लिनिकल साइकोलॉजीस्ट भूरालाल अहीर एवं नशामुक्ति केंद्र से सुनील कुमार तिवारी,देवीलाल मौर्य आदि उपस्थित रहे दिव्यांग /वृद्धजनो को मतदान करने हेतु रैली मे ग्राम पंचायत सुवाखेड़ा के बीएलओ सुनील जोशी, गोपाल मेघवाल, सुनीता पाटीदार, मदनलाल बामनिया,दिव्यांग तुलसीराम मेघवाल का सहयोग रहा एवं दिव्यांग वृद्धजन मतादाताओ को मतादान करने हेतु प्रेरित किया जिसमे सभी दिव्यांग / वृद्धजन एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।