logo

पेयजल को लेकर सिंगोली में बिगड़ रहे हैं हालात

सिंगोली(माधवीराजे)।जिला प्रशासन के निर्देशों के दबाव के चलते कुछ दिन के लिए बमुश्किल हुई पेयजल आपूर्ति के बाद इन दिनों पेयजल को लेकर सिंगोली कस्बे में फिर से हालात बिगड़ रहे हैं जिससे परेशान होकर आए दिन नागरिक नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति की माँग कर रहे हैं अन्यथा उग्र आंदोलन करने की नौबत आ जाएगी।पेयजल आपूर्ति को लेकर सिंगोली नगर के सभी वार्डों में हालात बिगड़ रहे हैं।पेयजल आपूर्ति के अभाव में परेशान नागरिकों द्वारा बताया गया कि रात भर जागकर इंतजार करने के बाद भी नलों से पानी की एक बूँद भी नहीं टपकती है।नगर परिषद से सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति करने की माँग करते हुए वार्ड नं.09,10 और वार्ड नं 12 की महिलाओं ने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए समय निर्धारित नहीं किए जाने के कारण उन्हें पानी के इंतजार में रात रात भर तक जागना पड़ रहा है इसके बावजूद भी पेयजल नहीं मिल रहा है जिससे अनेक परिवारों की व्यवस्था भी बिगड़ गई है।कस्बे के आक्रोशित महिला पुरुषों द्वारा बताया गया कि इन दिनों 4 दिन बाद पेयजल आपूर्ति की जा रही है वह भी अनिश्चित व कुछ समय तक ही पेयजल आपूर्ति होने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है जबकि इधर नगर परिषद के जिम्मेदारों से मिली जानकारी के अनुसार जितना पानी उन्हें उपलब्ध हो रहा है उसी से आपूर्ति की जा रही है।पेयजल समस्या से जूझ रहे कस्बे के नागरिकों की प्रशासन से माँग है कि जिस तरह से कोरोना काल में लोगों का जीवन बचाने के लिए प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन का प्रबंध किया गया उसी तरह पेयजल संकट का सामना कर रहे सिंगोली कस्बे में नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति के इंतजाम करने चाहिए।

Top